पोहरी थाने में भूसा ट्रकों से लेकर रेत डम्फरो से अवैध बसूली


योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी थाना अब मानो अबैध बसूली के मामले में जिले में भी अव्वल नम्बर पर आ सकता है पोहरी विकासखंड के पोहरी व बैराड़ थाने में तो मानो बरिष्ठ अधिकारियो का आशीर्वाद प्राप्त हो चुका है ।
इस लिया तो  खुले आम अवैध बसूली का खेल खुलकर खेला जा रहा है।
सूत्र से जो जानकारी मिल रही है पोहरी क्षेत्र में भूसे के ट्रक व ट्रॉली से 100 से 200 रुपए की बसूली प्रति वाहन की जा रही है जबकि रेत के डम्फरो से प्रति माह 10 हजार रुपए प्रति डम्फर लिए जाने की जानकारी मिल रही है जबकि क्षेत्र में प्रतिदिन रेत के डम्फर बिना कागज के निकल रहे है। ऐसा ही बैराड़ क्षेत्र के थाना का हाल है इस थाने में मानो खुलेआम सट्टा ,जुआ,अवैध शराब  बिकवाने का ठेका ले लिया हो। तभी तो खुले आम नशे का कारोवार चल रहा है नशे के करना दो लोगो को हत्या हो चुकी है। लेकिन नशे का कारोवार काम होने की जहाँ बढ़ता ही जा रहा है।
अपने राम का तो यही कहना है राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट।
वर्तमान में वरिष्ठ अधिकारियो का आशीर्वाद मिल रहा है इस लिए जितना हो सके कर लो बसूली,कब आशीर्बाद हाट जाए।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.