योगेन्द्र जैन पोहरी- बैराड़ नगर में 21 से 26 फरबरी को होने जा रहा पंच कल्याणक एव गजरथ महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है। आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 सुव्रत सागर महाराज के सानिध्य में होने जा रहा है। मुनि श्री का नरवर नगरी से बैराड़ नगर के लिए लगातार विहार चल रहा है मुनि श्री गोपालपुर होते हुए बैराड़ नगर में प्रवेश करेंगे बैराड़ नगर में 19 फरबरी को मुनि श्री सुव्रत सागर महाराज के मंगल प्रवेश की तैयारी व्यापक रुप की जा रही है।जैन समाज बैराड़ भव्य रुप से मुनि श्री की बैराड़ नगर में आगवानी करेगे।
मुनि श्री का 18 फरबरी को रात्रि विश्राम भौराना में होगा एव 19 फरबरी को शाम 3 बजे बैराड़ नगर की सीमा से सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा मुनि श्री की भव्य आगवानी की जाएगी।
