ब्रह्मचारिणी संतरा की निकाली बिन्दौरी, टोंक में करेंगी जैन धर्म की दीक्षा ग्रहण

 पचेवर-जैन दीक्षा ग्रहण करने वाली ब्रह्मचारिणी संतरा दीदी की  गुरूवार को जैन समाज द्वारा गाजे-बाजे के साथ बिंदौरी निकाली। साथ ही गोद भराई की रस्म भी निभाई की। पूर्व सरपंच अरविन्द कुमार जैन ने बताया कि 21 फरवरी को टोंक स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र में गणिनी आर्यिका  विशुद्धमति माताजी के  द्वारा ब्रह्मचारिणी संतरा दीदी को जैनेश्वरी दीक्षा दी जाएगी। इसके लिए जैन समाज ने उत्साह ब्रह्मचारिणी संतरा दीदी की मालपुरा दरवाजे के पास अगवानी की। उन्हें रथ में बैठाकर गाजे-बाजे के साथ बिंदौरी निकाली।
गोद भराई की
समाज के लोगों ने अपने घरों के बाहर ब्रम्हचारिणजी की गोद भराई की। गोद भराई का मुख्य समारोह आजाद चौक स्थित त्यागी भवन में हुई। समारोह में विमलकुमार जैन, पंडित सोहनलाल, गोपाललाल, प्रमोदकुमार, गम्भीरमल, नाथूलाल सौगाणी, टीकमचंद, रतनलाल, मोहनलाल आवड़ा, छीतरमल पारली, धर्मचंद जैन सहित बड़ी संख्या में सहित आवड़ा, पारली, नगर गांव से आए जैन समाज के लोगा उपस्थित रहे।
        संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.