विधायक राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरीवासियों को मिली एक और बड़ी सौगात एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन




योगेन्द्र जैन पोहरी।
मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पिछड़े एवं जरूरतमंद क्षेत्रों में विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आशीर्वाद एवं कांग्रेस सरकार के सहयोग से पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश राठखेड़ा क्षेत्रवासियों को लगातार एक के बाद कई सौगातें दे चुके हैं। सौगातों की इसी कड़ी में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य ग्राम राठखेड़ा में आदिवासियों के लिए एक करोड़ की लागत का सामुदायिक भवन की सौगात मिली है। विधायक सुरेश राठखेड़ा के अनुसार उनके द्वारा आदिवासियों की समस्या को प्रमुखता से पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समक्ष रखा जिसे उन्होंने गंभीरता से लिया। इसी के परिणामस्वरूप उनके पोहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए पी.व्ही.टी.जी योजना अंतर्गत आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपए का सामुदायिक भवन की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक ने बताया कि मप्र के अन्य क्षेत्रों में यह राशि 50 लाख रुपए मिली है जबकि पोहरी विधानसभा के लिए श्रीमंत के आशीर्वाद से एक करोड़ रुपए मिले हैं, यह अपने आप में बड़ी बात है। आदिवासी बाहुल्य ग्राम राठखेड़ा के आदिवासियों में सामुदायिक भवन स्वीकृति के बाद से खुशी का वातावरण है। इसके लिए उन्होंने अपने विधायक सुरेश राठखेड़ा के लिए हार्दिक-हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।


शादी सहित अन्य कार्यक्रम कर सकेंगे आयोजित: -विधायक श्री राठखेड़ा के अनुसार चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान मैंने देखा कि आदिवासी भाईयों के लिए गांव में शादी सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए कोई ऐसा स्थान नहीं था जिससे वह अपना कार्यक्रम उसमें आसानी से कर सकें। उसी समय मैंने वादा किया था कि यदि आप सभी के आशीर्वाद से मैं विधायक बना तो आपके लिए ऐसी सौगात अवश्यक दूंगा जिससे आपकी यह परेशानी दूर होगी। मुझे खुशी है कि मैंने श्रीमंत के आशीर्वाद से आज अपना वादा पूरा किया। जल्द ही इस सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। यह सामुदायिक भवन विशेष रूप से आदिवासी वर्ग के लिए ही रहेगा जिसमें वह खुशी-खुशी शादी समारोह सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रम कर सकेंगे।


जल्द ही विद्युत समस्या से भी क्षेत्रवासियों को मिलेगा छुटकारा  -यहां बता दें कि इससे पूर्व विकास की सौगातों के क्रम में विधायक श्री राठखेड़ा ग्राम राठखेड़ा एवं छर्च क्षेत्र के लिए विद्युत सब स्टेशन की भी सौगात लेकर आए थे। इन विद्युत बस स्टेशनों के बनने के बाद से ग्रामीण एवं आसपास के लोगों की कम वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी। क्योंकि वर्तमान में क्षेत्रवासी कम वोल्टेज की समस्या से गुजर रहे हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने से हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे।


ग्रामवासियों ने जताई खुशी  -सामुदायिक भवन की सौगात मिलने पर गांव के राजकुमार आदिवासी, पंचम आदिवासी, दुल्ला आदिवासी ने बताया कि जब हमें इस बात का पता चला कि गांव में हमारे लिए सामुदायिक भवन मंजूर हो गया है तो पूरी आदिवासी बस्ती में खुशियां मनाई और इसके लिए विधायक साहब का बड़ा उपकार है। अभी तक हम अपने मोड़ा मोडिय़न के ब्याह व और भी कार्यक्रम करने के लिए बड़े परेशान होते थे, लेकिन अब विधायक साहब की कृपा से हमें इस परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इसके लिए हम हमेशा उनके अहसानमंद रहेंगे।


करोड़ों की योजनाओं से क्षेत्रवासी हो रहे हैं लाभाविन्त -यहां बता दें कि विधायक राठखेड़ा ने बहुत कम समय में ही अपने विधानसभा क्षेत्र में सौगातें की जड़ी सी लगा दी है। कुछ माह पूर्व ही विधायक द्वारा विधायक निधि से 1 करोड़ 43 लाख से अधिक की राशि से 60 ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री प्रतिक्षालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार भी हो गए हैं। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मुहैया हो रही है, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता में भी चार चांद लग गए हैं। वहीं लाखों रुपए की राशि से धार्मिक स्थलों का जीर्णद्धार भी होना है। जिसके लिए भी राशि मंजूर हो चुकी है। जिसमें रांठखेड़ा के रामजानकी लिए 14 लाख ,ग्राम पिपरघार के रामजानकी मन्दिर के लिए 24 लाख एव बछोरा के मन्दिर के लिए 21 लाख एव पिपलौदा के हनुमान मन्दिर के लिए 5 लाख आदि शामिल हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.