पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा कल बदरवास में,अभिनन्दन समारोह में होंगे शामिल


शिवपुरी-शिवपुरी जिले में पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पहल साकार हुईं, तो किसानों के चेहरे खिल उठे । दरअसल, पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यकाल के दौरान कोलारस उपचुनाव के दरम्यान कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी पर अनेकों स्टॉपडेम का निर्माण शुरू कराया था । साथ ही, मैदानी क्षेत्र में भी डेम बनवाये थे । जिससे किसानों की कई समस्याएं हल हो गईं हैं  और अब इसका फायदा किसानों को मिलने लगा है । और क्षेत्र के लगभग 100 ग्राम के किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं जिससे जमीन का वाटर लेवल भी बढ़ा है इसी कारण किसान और बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा का अभिनंदन करने जा रहे हैं, पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा 14 फरवरी 2020 को सुबह 10 बजे शिवपुरी जिले के बदरवास में बिजरौनी रोड स्थित रिजौदी वालों के फार्म हाउस पर पहुंचेंगे, जहां अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है । इस समारोह में खासतौर से पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा और कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी सहित भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी भी शिरकत करेंगे । इस दौरान बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा कार्यकर्ताओं और किसानों से मुलाकात कर आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे । यहां किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज का आयोजन भी रखा गया है। समारोह के बाद पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा क्षेत्र के विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे । स्थानीय किसान बाबू सिंह यादव का कहना है कि मंत्री पद पर नहीं होने का वाबजूद नरोत्तम मिश्रा इलाके का दौरा करते रहते हैं और स्थानीय समस्याओं का निवारण करने में सहयोग करते हैं आज पूर्व सिंचाई मंत्री नरोत्तम मिश्रा की पहल  और  हमारे  विधायक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी की मेहनत का नतीजा है  कि कई स्टॉपडेम बनकर तैयार हो गए हैं, बारिश में नदी का पानी व्यर्थ न बहकर इन डैम में संग्रहित होने लगा है । जिससे साल भर नदी में पानी का स्टॉक होने से किसानों को सिंचाई की सुविधा प्राप्त हो रही है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.