योगेन्द्र जैन पोहरी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास माने जाने वाले पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। विधायक द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास और मेहनत रंग ला रही है इसका उदाहरण है क्षेत्र के लिए मप्र की कांग्रेस सरकार से मिल रही एक के बाद एक सौगातें। अभी हाल ही में पोहरी विधानसभा के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र राठखेड़ा के लिए एक करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन की सौगात मिले कुछ ही दिन बीते थे कि अब पोहरी विधानसभा के ही सतनवाड़ा को 25.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन की मंजूरी मिल गई है जिसमें 22.50 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा, जबकि 3 लाख रुपए की लागत से बाउण्ड्रीबाल का निर्माण होगा। यहां बता दें कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र की समस्या को देखते हुए विगत दिनों पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कमलेश्वर पटेल से खासबात मुलाकात की थी और क्षेत्रवासियों की मांगों को प्रमुखता से रखा। तत्समय मंत्री पटेल ने विधायक राठखेड़ा को शीघ्र ही क्षेत्रवासियों के लिए सौगात देने का आश्वासन दिया जिसे मंत्री द्वारा दी गई सौगात के माध्यम से पूर्ण किया। खासबात यह है कि शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा को ही उक्त सामुदायिक भवन की एकमात्र सौगात मिली है। क्षेत्र को मिली इस नई सौगात के लिए विधायक राठखेड़ा ने अपने नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री कमलेश्वर पटेल का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है कि पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा क्षेत्र के विकास के लिए जी जान से प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे हैं, वह एक के बाद एक सौगातें क्षेत्र के लिए प्रदेश सरकार से लेकर आ रहे हैं। अभी तक क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगातों में ग्राम राठखेड़ा एवं छर्च क्षेत्र के लिए विद्युत सब स्टेशन की सौगात शामिल हैं। इसके अलावा विधायक द्वारा विधायक निधि से 1 करोड़ 43 लाख से अधिक की राशि से 60 ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री प्रतिक्षालयों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से अधिकांश बनकर तैयार भी हो गए हैं। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मुहैया हो रही है, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता में भी चार चांद लग गए हैं। वहीं लाखों रुपए की राशि से धार्मिक स्थलों का जीर्णद्धार भी होना है। जिसके लिए भी राशि मंजूर हो चुकी है। जिसमें रांठखेड़ा के रामजानकी लिए 14 लाख ,ग्राम पिपरघार के रामजानकी मन्दिर के लिए 24 लाख एव बछोरा के मन्दिर के लिए 21 लाख एव पिपलौदा के हनुमान मन्दिर के लिए 5 लाख आदि शामिल हैं।

