जौरा में संजय सिंह के साथ उमड़ रहा जनसमर्थन


राजनीतिक हलचल- मध्यप्रदेश की जौरा और आगर - मालव सीट पर उपचुनावों की तारीखों का भले ही एलान न हुआ हो लेकिन दावेदारों ने मोर्चा संभाल लिया है । मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री लाखन सिंह के भतीजे संजय सिंह यादव जौरा क्षेत्र का न केवल सतत भ्रमण कर रहे हैं बल्कि गाँव - गांव जाकर वहाँ गली गली घूमकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आदेशित भी कर रहे हैं, चूंकि चाचा लाखन सिंह मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री है इसलिए अधिकारी उनके आदेश को नज़रअंदाज करने से बचते हैं ।
इसी तारतम्य में यादव सोमवार को जौरा विधानसभा के गेहतौली पंचायत के गेहतौली,खोरा,खोरी,कुशमानी सहित लगभग एक दर्जन गांवों के दौरे पर थे । गेहतौली में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने ग्रामीणों की बिजली,शिक्षा और सड़क की समस्या को न केवल सुना बल्कि उनके निदान जल्द से जल्द हो इसके लिए आस्वस्त भी किया । वहीं ग्राम कुशमानी की बर्षों से लंबित बिजली समस्या का मौके पर ही निराकरण किया । उनको सुनने के लिए बड़ी तादात में लोग इक्कट्ठे होते हैं बल्कि एक बड़े जनसमर्थन का भरोसा भी संजय सिंह को दे रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.