गेहतौली में डकैतों का आतंक, ग्रामीणों में भय


मुरैना - जिले की जौरा विधानसभा के गेहतौली गाँव में ग्रामीण भय के साये में हैं,सूरज ढलने के बाद किसान खेत से वापिस आ जाते है और रात को रखवाली के लिए भी नहीं जा पाते हैं इसलिए फसलें भी चौपट हो रही है । इन ग्रामीणों पर बिजली विभाग दोहरी मार मार रहा है,पंप चलाने के लिए बिजली विभाग द्वारा रात को ही बिजली सप्लाई दी जाती है और रात को ही हथियारबंद डकैत ग्रामीणों को परेशान कर रहे हैं ।

सोमवार को आधा दर्जन डकैत हथियारों सहित सरसों के खेत में डेरा डाले हुए थे,किसान से जब उनकी मुठभेड़ हुई तो वो जान बचाकर घर भागा और ग्रामीणों सहित पुलिस को भी अवगत कराया,देर से पहुंचने वाली पुलिस मौके पर पहुँचीं तब तक ग्रामीण डकैतों को खेत में घेरे रहे, पाँच घंटे तक खेत की मेढ़ पर पुलिस और खेत में डकैत अपना मोर्चा संभाले रहे लेकिन पुलिस उन डकैतों को खदेड़ने में नाकाम रही और सूरज ढलने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर डकैत बचकर भाग निकले ।

प्रभारी मंत्री के भतीजे थे गेहतौली दौरे पर
-------------------------------------------------/
जिस समय ये वारदात घटित हुई उस समय जिले के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह यादव गांव के दौरे पर थे,जब ग्रामीणों ने स्थिति से उन्हें अवगत कराया तो संजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर पुलिस निरीक्षक से स्तिथि के बारे में जानकारी ली,पुलिस ने संजय सिंह को आश्वस्त किया कि आला अधिकारियों से बात हो गई है और अतिरिक्त फोर्स आ रहा है लेकिन संजय सिंह के जाने के बाद पुलिस के जवान भी वहाँ से निकल गए । ये गाँव केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में आता है और कमलनाथ सरकार के मंत्री लाखन सिंह का प्रभार जिले में,लेकिन अंदाज़ लगाया जा सकता है कि जनता के प्रति इनकी कितनी चिंता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.