टोंक-भारतवर्ष से लगभग 500 श्रद्धालु सम्मिलित हुए जिन्होंने विश्व शांति और सभी की मंगल कामनाओं के साथ प्रत्येक व्यक्ति ने अपने हवन में 48 दीपकों की पूर्णाहुति दी। गणधर वलय स्तोत्र विधान का पूजन किया और गुरु मां विशुद्बमति माताजीका आशीर्वाद प्राप्त किया गया
समाज के प्रवक्ता पवन कंटान व कमल सर्राफ ने बताया की स्वर्ण संयम दीक्षा महोत्सव का संपूर्ण कार्यक्रम विधानचार्य युगल जोड़ी डॉ आशीष जैन एवं अभिषेक जैन दमोह, मध्य प्रदेश एवं संगीतकार केशव पार्टी मधुर भजन एवं भक्ति संगीत के साथ दीपक समर्पित किए इस मौके पर समाज द्वारा उन सभी आयोजनकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया गया जिन्होंने अपने यहां पर श्री भक्तामर स्तोत्र एवं गणधर वलय स्तोत्र का 48 रिद्धि मंत्र सहित पाठ करवाया था। इस आयोजन के उपरांत श्री विष्णु राहुल कुमार बोहरा निवाई द्वारा सभी को पंच मेवे का वितरण किया गया एवं विष्णु बोहरा धर्म पत्नी ममता बोहरा व निवाई जैन समाज के प्रवक्ता विमल जोला धर्म पत्नी संजू जोला के द्वारा अलगअंदाज पत्रिका का विमोचन कर आर्यिका विशुद्ध मति माताजी को ऋषि मंडल यंत्र भेट किया
इस मौके पर समाज के अध्यक्ष धर्मचंद आंडरा मंत्री पारस चंद बरवास, विमल चंद बरवास ,भागचंद फुलेता ब्रजमोहन मोहम्मद सुरेश संघी, रमेश श्यामपुरा, कुंदन आंडरा, ज्ञानचंद संघी,जयदीप बड़जात्या, अंकुर पाटनी, आदि समाज के लोग उपस्थित थे शाम को गुरु माँ की संगीतमय आरती एवम उसके पश्चात माँ विशुद्ध वर्धिनी महिला मंडल सुसनेर द्वारा एक सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई।
इंटरकास्ट शादी व प्री वेडिंग शूट कुप्रथा पर मार्मिक नाटिका प्रस्तुत
इससे पूर्व 21 फरवरी को शाम को मातृशक्ति द्वारा इंटर कास्ट शादी एवं प्री वेडिंग शूट जैसी कुप्रथा पर एक शानदार नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें मुख्य भूमिका साक्षी कलई, रचना टोरडी ,सीमा देवली, नीलम सुथडा, मोंटी मोदी, राजुल फूलेता, नेहा आडरा , अंशिका, सपना, आशा, नीतू जैन शानदार प्रस्तुति की इस मौके पर पूर्व चेयरमैन लक्ष्मी देवी जैन , ममता जैन मलारना, अनीता सर्राफ, रानी कंटान, रेणु सर्राफ, हेमा ककोड़ आदि काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी
इस कार्यक्रम के बीच, में जैन महिला मंडल पुरानी टोंक के द्वारा एक शानदार भक्ति नृत्य गीत प्रस्तुत किया गया
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी
