पोहरी- पोहरी क्षेत्र में पात्रता पर्ची का सत्यापन कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक,सचिव,पटवारी सहित आंगनवाड़ी सुपरवाइजर को नोटिस जारी किए है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम2013 के अंतर्गत पात्रता श्रेणी के पर्ची धारी परिवारों का घर घर जा कर सत्यापन हेतु अनुभाग पोहरी अंतगर्त 144 सत्यापन दलों का गठन किया गया है इन दलों द्वारा घर घर जाकर सत्यापन का कार्य करना है।
जिसकी समीक्षा सीईओ गगन बाजपेयी द्वारा की गई। जिसमें से 44 दलों द्वारा कार्य मे लापरवाही बरती गई है।
जिनसे से सत्यपान कार्य 0 प्रतिशत करने वाले रोजगार सहायक शिवकुमार वर्मा,सचिव घनश्याम राठौर,ब्रजमोहन प्रजपति सहित 44 सत्यपान दलों के प्रभारी एव सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए चेतवानी जारी करते हुए 3 दिवस में कार्य पूर्ण होने की बात कही गई है।बात करे तो इस समय खाद्यान्न सत्यपान का कार्य मध्यप्रदेश में बहुत तेज गति से चल रहा है ।