नशे की गिरफ्त में पोहरी व बैराड़ क्षेत्र, पुलिस बसूली में,युवक नशे की गिरफ्त में

योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी थाने के पोहरी एव आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों नशे का कारोबार ने अपने पैर जमा लिए है क्षेत्र में सट्टे के साथ नशे के कारोवार ने गति पकड़ी है। पोहरी पुलिस अपनें इन कामो को छोड़ डम्फरो से लेकर भूसे वालो से बसूली मे लगे हुए है पोहरी क्षेत्र की बात करे तो सबसे ज्यादा ठगी  की शिकायत थाने में आती है मात्र खाना पूर्ति करते हुए एक आवेदन लेकर फरियादी को चलता कर देते है जबकि बैंकों से ठगों द्वारा पैसे निकलने के बाद मामला आज्ञत व्यक्ति के खिलाफ होना चाहिए लेकिन इस समय बसूली के अलावा थाने के स्टाफ को समय ही नही मिला ।
पोहरी नगर में हुई चोरी व डकैती के मामले भी आधार में डाले हुए है एक वर्षपूर्व रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की पांच लाख की लूट का आज तक पता नही चला क्योंकि समय अवैध बसूली से मिले तब जनता के काम हो पाएंगे।दूसरा मामला कपड़ा व्यापारी की चोरी की गुलथी आज भी अनसुलझी है इसी प्रकार किराना व्यापारी के घर भी चोरी का मामला शांत पड़ा हुआ है।
लेकिन पोहरी थाना व बैराड़ थाने ने दो चीजों में अपना थाने को एक नई ऊंचाई तक ले जा रहे है।क्षेत्र में भूसा के ट्रक,डम्फर,सट्टा, नशे के कारोबार में अपना क्षेत्र का नाम जिले से निकलकर प्रदेश में अव्वल बनाने की योजना है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.