मालपुरा-बृजलाल नगर में सोमवार ब्रह्मचारिणी दीक्षार्थी बहन संतरा दीदी की गोद भरने के लिए समाजबंधु उमड़े। ब्रह्मचारिणी दीक्षार्थी बहन संतरा दीदी की दीक्षा टोंक में 21 फरवरी को आर्यिका विशुद्धमती के सानिध्य में आयोजित होने वाले दीक्षा समारोह में दीक्षा प्रदान की जाएगी। लेकिन मालपुरा में बीते पांच-छह दिनों से रोजाना बिंदोरियां निकाल कर जगह जगह समाज बंधुओं व परिजनों सहित धार्मिक संस्थाओं द्वारा दीक्षार्थी संतरा दीदी की गोद भराई की रस्म पूरी की जा रही है । सोमवार को बृजलाल नगर जैन समाज की ओर से बैंडबाजों के साथ धूमधाम से दीक्षार्थी की बिंदौरी निकाली गई। बिंदौरी में बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए । दीक्षार्थी की बिंदौरी शिवकालोनी बृजलाल नगर से रवाना हुई जो देर रात बृजलाल नगर जैन समाज मंदिर पंहुची। पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा ने दीक्षार्थी बहन संतरा दीदी की गोद भराई की रस्म अदा की।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
