बैराड़ में मुनि श्री सुव्रत सागर की भव्य मंगल प्रवेश,



योगेन्द्र जैन पोहरी- आचार्य श्री 108 विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि श्री 108 सुव्रत सागर महाराज का बैराड़ नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ है।
नरवर से मुनि श्री 108 सुव्रत सागर महाराज का लगातार मंगल विहार बैराड़ नगर की ओर चल रहा था । भौराना से मुनि श्री का विहार बैराड़ नगर के लिए और बैराड़ की सीमा से महिला कलश लेकर व पुरुष जैन धर्म की ध्वज लेकर भगवान महावीर स्वामी के जयकरों के साथ आगे चल रहे थे। जैन समाज बैराड़ व अग्रवाल समाज बैराड़ ने भव्य रुप से मुनि श्री का नगर प्रवेश दिगम्बर जैन मंदिर बैराड़ में करवाया।जगह जगह मुनि श्री के पदपिक्षालन किए गए।
बैराड़ नगर में 21 से 26 फरबरी को होने जा रहा पंच कल्याणक एव गजरथ महोत्सव का आयोजन मुनि श्री के सानिध्य में होने जा रहा है। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है। 
21 फरबरी को कलश यात्रा के पांच दिवसीय पंच कल्याणक व गजरथ महोत्सव का शुभारंभ बैराड़ नगर में होगा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.