जहाजपुर - स्वस्तिधाम तीर्थ पर अभिनव चामुण्ड़राय रत्न धर्म निष्ट गौरव श्री अशोक जी पाटनी rk मार्बल व राजेन्द्र जी कटारिया सपत्नीक स्वस्तिधाम आये वह हेलिकोप्टर से पधारे उन्होंने आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज व गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण माताजी व गणिनी आर्यिका लक्ष्मीभूषण माताजी के दर्शन किए उनका आशीर्वाद लिया साथ ही जहाज मन्दिर में विराजित मुनिसुव्रतनाथ भगवान के दर्शन किए इस अवसर पर समिति द्वारा उनका अभिनंदन किया गया
प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमण्डी
