रतलाम -अखंड भारत को अमल में लाने, धार्मिक सद्भाव बनाने, राम मंदिर के साथ हर घर में अयोध्या बनाने का आव्हान राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलक सागर जी महाराज ने किया। उन्होंने सर्वत्र स्वच्छता रखने का संकल्प दिलाते हुए मां की महत्ता बताई।
सकल दिगंबर जैन समाज और आचार्यश्री पुलक सागर सेवा समिति द्वारा आयोजित ज्ञान गंगा महोत्सव के अंतिम दिन तोपखाना चौराहे पर उन्होंने कहा पूरा भारत भी बेच दिया जाए, तो मां के उपकारों की कीमत नहीं चुकाई जा सकती है। उन्होंने कहा माता-पिता की सेवा करना चाहिए। संसार के सारे तीर्थ माता-पिता के चरणों में निहित है। यहां बच्चों ने नाटिका भी प्रस्तुत की।आचार्यश्री के प्रवचन शुक्रवार दोपहर 2 बजे जिला जेल में होंगे।
लगनी चाहिएआंगनवाड़ियों में अंडा परोसे जाने रोक- आचार्यश्री
आचार्यश्री ने धर्मसभा में विधायक चेतन्य काश्यप से आंगनवाड़ियों में अंडा परोसे जाने के सरकार के फैसले पर रोक लगवाने का आह्नान किया। उन्होंने कहा कि कुपोषण दूर करने के लिए बच्चों को कई पोषक चीजें दी जा सकती हैं, लेकिन सरकार ने अंडा देने का जो निर्णय लिया है, वह भारतीय संस्कृति के प्रतिकूल है। अत: इसका विरोध करें।
संकलन अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी
