सातलखेड़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय मे श्री वीर जैन सोशल ग्रुप रामगंजमण्डी व सुप्रभात समूह रामगंजमंडी ने की शिरकत

सातलखेड़ी,-रामगंजमण्डी समीप सातलखेड़ी ग्राम    के उच्व प्राथमिक विद्यालय वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया जो बहुत ही अद्वितीय रहा छोटे छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखने लायक थी जिसमें बाल विवाह की प्रस्तुति ने सभी को झकझोर रख दिया इस अवसर पर सातलखेड़ी ग्राम की श्रीमती सुषमा मेतवाल मुख्य अतिथि रूप मे रही साथ ही अन्य गणमान्य आतिथि वहाँ मौजूद रहे इस अवसर पर सुप्रभात समूह और श्री वीर जैन सोशल समूह के धर्मेश जैन विपिन सबदरा नीलेश जैन संजय जैन नीलेश जैन सिद्धार्थ बाबरिया अभिषेक लुहाडिया मौजूद रहे साथ ही शाला परिवार द्वारा इनका अभिनंदन किया इस अवसर पर शाला      प्रधानाचार्य महोदय श्री उमराव सिंह ने विद्यालय की जानकारी दी यहां आ रही समस्या से अवगत करवाया और सुप्रभात समूह और श्री वीर जैन सोशल समूह द्वारा किए गए कार्य की सराहना की और भामाशाह की संख्या दी पूर्व में इन दोनों समूह द्वारा विद्यालय के बालको को गर्म स्वेटर व बैग वितरित किए जा चुके है इस अवसर पर इन दोनों समूह का स्वागत किया गया साथ ही दोनों समूह द्वारा 11000 की राशी विद्यालय के विकास के लिए प्रदान की साथ ही कही भामाशाहो द्वारा विद्यालय के विकास के लिए अनुदान प्रदान किया इस अवसर पर अभिषेक लुहाडिया ने उदबोधन देते हुए कहा विद्यालय के संस्कार अद्वितीय है औऱ छोटे बच्चे द्वारा जो प्रस्तुति दी गयी वह बहुत सुंदर है और कहा यह विद्यालय आगे जाकर एक नया कीर्तिमान बनाएगा और बाल विवाह की प्रस्तुति सबसे सुंदरतम रही

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.