पेंशन अधिकार सम्मेलन में बोले केबीनेट मंत्री पी सी शर्मा करेंगे पुरानी पेंशन का वचन पूरा - जनकसिंह रावत


 पुरानी पेंशन बहाली संघ  एनएमओपीएस के बैनर तले  भोपाल के नीलम पार्क में  पेंशन अधिकार सम्मेलन  का आयोजन किया गयाl संघ के जिला संयोजक व मध्य प्रदेश  आई टी सेल प्रभारी के पी जैन और संगठन मंत्री वीरेंद्र सिंह रावत द्वारा बताया गया कि पेंशन अधिकार  सम्मेलन में  राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विजय कुमार बंधु जी, माननीय विधि विधायी मंत्री श्री पी सी शर्मा जी, माननीय श्री वीरेंद्र खोंगल जी   राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त,  माननीय मंजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली एव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ,माननीय ब्रजेन्द्र धारीवाल जी प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा,माननीय लोकेंद्र राजावत जी,,माननीय श्री परमानन्द डेहरिया जी प्रदेश अध्यक्ष NMOPS ,श्री फारूक  जी महासचिव,श्रीमती शिल्पी शिवान जी श्री निरंजन घुरैया जी प्रदेश संघटन मंत्री NMOPS, श्री हीरानंद नरवरिया ,श्री जनक सिंह रावत राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं जिला अध्यक्ष शिवपुरी  की उपस्थिति में सम्मेलन संपन्न हुआl जिसमे माननीय पी सी शर्मा जी स्पष्ट कहा कि वचन पत्र में दिए गए हर वचन को पूरा किया जाएगा हमने वचन पत्र में पेंशन का वचन दिया है वचन पत्र कि हर वचन  का पूरा पालन होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु नए सम्मेलन में सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा हमारा एक ही मिशन है पुरानी पेंशन आप सब के सहयोग से हम लेकर रहेंगेl सम्मेलन को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल जी दिल्ली सरदार मंजीत सिंह पटेल ने अपने ओजस्वी भाषणों से एनपीएस  प्राप्त कर्मचारियों में जोश भर दिया और कर्मचारियों से आह्वान किया अपने हक और अधिकार के लिए आप आगे आएं पेंशन आंदोलन को जन आंदोलन बनाएं
 आंदोलन सम्मेलन में में शिवपुरी जिले के कर्मचारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें जनक सिंह रावत ,के पी जैन, वीरेंद्र सिंह रावत, सुल्तान सिंह, सुरेश रावत, वीरेंद्र शिवहरे गजेंद्र धाकड़, नीलेश श्रीवास्तव, अलंकार अगले कर, मनमोहन जाटव, मनोज बाथम, सुखदेव, प्रतिभा सिंह, शिवचरण जाटव, आर एल ओझा ,अविनाश भार्गव, कमल सिंह गुर्जर,दीपक माझी, सहित आधा सैकड़ा साथी उपस्थित रहे
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.