राजनीतिक हलचल- सूबे में कांग्रेस की मिली जुली सरकार है,भाजपा इसे लंगड़ी सरकार कहती है और कभी भी गिराने का दावा भी करती है,और आने वाले समय में जनता से कमलनाथ सरकार को गिराने का वादा भी करेगी । मुरैना के जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन हो गया था, शर्मा के निधन के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है ऐसे में भाजपा और कांग्रेस में दावेदारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है , लेकिन आलाकमान के सामने दावेदारी के इतर कांग्रेस के संजय सिंह ने तो तूफानी जनसंपर्क शुरू कर दिया है । संजय सिंह आजकल विधानसभा के गाँव - गांव में गलियों की खाक छान रहे है, और उनकी सभाओं में बड़ी संख्या में जनसमूह उमड़ रहा है । संजय के तूफानी दौरों से आमजन के बीच चर्चा है कि संजय को टिकिट का सिग्नल मिल गया है तभी वो इतना पसीना बहा रहे हैं ।
कौन है संजय सिंह.?
------------------------
संजय सिंह यादव युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं,और वे वर्तमान में उत्तराखण्ड प्रभारी हैं । संजय सिंह राहुल गांधी की टीम का एक अहम हिस्सा भी है । इतना ही नहीं संजय सिंह कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री और मुरैना के प्रभारी मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे हैं,जिसके चलते वे जनसमस्याओं का निराकरण भी कर रहे हैं । संजय सिंह यादव किरार समाज से हैं और इस समाज का वोट बैंक भी विधानसभा में बड़ी तादात में है ऐसे में जातिगत आधार पर उनकी दावेदारी और भी मजबूत होती है, संजय सिंह की पत्नी उपासना यादव ग्वालियर नगर निगम में पार्षद हैं, पार्टी किसे अपना प्रत्यशी बनाएगी ए तो अभी भविष्य बताएगा लेकिन संजय सिंह विधानसभा को ओर से छोर तक नापने में व्यस्त है ।

