त्रिस्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु अधिकारी नियुक्त


शिवपुरी,-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने जिले की ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 तैयार कराने संबंधी कार्य हेतु राजस्व अधिकारियों को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पंचायत) एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(पंचायत) नियुक्त किया है। सभी अधिकारी 29 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय प्रशिक्षण में उपस्थित रहेंगे। 
जिले की समस्त जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली संपूर्ण ग्राम पंचायतों में म.प्र.पंचायत राज्य एवं ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 की धारा 5 के उपबंधों के अधीन रहते हुए तैयार किए जाने का प्रावधान है। म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 में नवीन संशोधन के बाद अब ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों का वार्षिक पुनरीक्षण 2020 किया जाना है। आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार किए जाने के कार्य हेतु म.प्र.स्टेट इलेक्ट्रानिक्स विकास निगम, भोपाल को राज्य स्तरीय एजेंसी नियुक्त किया है। 
जनपद पंचायत शिवपुरी में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवपुरी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी, सहयोगी अधिकारी के रूप में संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पिछोर, खनियांधाना एवं पोहरी में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में संबंधित तहसीलदार, सहयोगी अधिकारी के रूप में संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.