योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी व बैराड़ थाने में मानो रेत डम्फर से लेकर भूसे के ट्रकों ट्राली से अवैध बसूली का खेल शुरू हो जाता है। इस खेल में जिले के अधिकारी व साथ देते दिखाई देते है। तभी तो पोहरी थाने में मनमानी का आलम यह तक पुहंच चुका है कि जनता की समस्या व चोरी की वारदतों का पता लगाने की जगह अधिकारी व कर्मचारी साथ मे मिलकर जेब भर रहे है ।शाम ढलते ही पोहरी में अवैध बसूली का खेल शुरू हो जाता है जो देर रात तक जारी रहता है रेत डम्फर पर जब रॉयल्टी नही है तो डम्फर पोहरी में कैसे प्रवेश कर रहे है पोहरी क्षेत्र में पुलिस विभाग की मिलीभगत से यहां खेल खेला जा रहा है। जबकि चोरी की वारदातो पर पुलिस का कोई ध्यान नही है लाखों की चोरी के मामले आज भी अनसुलझे पड़े है क्योंकि एक काम ही हो सकता है अवैध बसूली या जनता की सेवा
बैराड़ का भी बुरा हाल है-बैराड़ थाने में भी इसी प्रकार का नजारा देखा जा सकता है बैराड़ में वर्तमान में खुलेआम लूट का खेल खेला जा रहा है बैराड़ में खुलेआम सट्टा, अवैध शराब, नशे का कारोवार दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की पर है थाना प्रभारी को अपने अधिकारियो का भी भय नही है सुना है कि ऊंची पकड़े के चलते जिले के अधिकरी भी भय खाते है।
बैराड़ थाने में नशे के चलते दो लोग की हत्या के बाद यहां कारोवार ओर तेज गति से बढ़ रहा है।