योगेन्द्र जैन पोहरी। पोहरी नगर में प्रयाग भारतीय मॉर्डन स्कूल समसपुर का पहला वार्षिक उत्सव आयोजन 23 फरवरी को संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सुरेश रांठखेड़ा द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, देशभक्ति, पंजाबी ,राजस्थानी एवं देश की विभिन्न संस्कृतियों से संबंधित प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति पर विधायक सुरेश रांठखेड़ा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है छोटे होने के बाद भी शानदार देश भक्ति पर प्रस्तुति दी है।
प्रयाग भारती मॉडर्न स्कूल के चेयरमैन प्रयागीलाल वर्मा ,संचालक इंजीनियर बृजेश धाकड़ , प्राचार्या श्रीमती कविता ब्रजेश धाकड़ एवं समस्त स्टाफ द्वारा लगातार एक माह से छात्र एवं छात्राओं के साथ मेहनत कर कार्यक्रम को शानदार बनाया गया।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पोहरी जनपद उपाध्यक्ष अरविंद धाकड़ चकराना, पोहरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मोतीलाल खंगार, बीआरसीसी अचल सिंह कुशवाह , बी ए सी मांगीलाल वर्मा ,बी ए सी शिव कुमार श्रीवास्तव ,कप्तान सिंह यादव ,रामअवतार कुशवाह ,एडवोकेट सुरेश धाकड़ झलवासा,बी के धाकड़ सबइंजीनियर, एमआर यादव रजिस्टार साइंस कॉलेज ग्वालियर ने उपस्थित होकर बच्चों की प्रस्तुतियों को सराह और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही गणमान्य नागरिको एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहभागिता की। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कविता बृजेश धाकड़ द्वारा मंच का संचालन किया गया एवं चेयरमैन प्रयागी लाल वर्मा द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।