योगेन्द्र जैन पोहरी- राजनीति में पकड़ का खेल की जिले के अधिकारी भी सब देखते हुए भी शांत बैठे रहते है। मामला बैराड़ थाना है जहाँ पर चारो ओर लूट का खेल खेला जा रहा है अवैध शराब,जुआ,नेश का कारोवार खुलेआम दिन दुगनी ,रात चौगुनी तरक्की कर रह है
अभी हाल ही में ईंट के ट्रेक्टर से पैसे लिए जाने का वीडियो वायरल भी हो चुका है
लेकिन थाना प्रभारी की ऊंची पकड़ के चलते जिले के बरिष्ठ अधिकारी भी भय खाते है। सुने में तो यहाँ आ रहा है कि पूर्व मंत्री के पीए के आशीर्वाद से थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने से अधिकारी भय खाते है। तभी तो खुलेआम बैराड़ में अवैध तरीके से शराब,जुआ,व नशे का कारोबार का खेल खेला जा रहा है
अपने राम का तो यही कहना है कि "सैयां भये कोतवाल, अब डर काहे का";