रामगंजमण्डी - संध्या कालीन बेला में पूज्य आचार्य श्री सुव्रतसागर जी महाराज व उपाध्याय श्री ज्ञेय सागर जी महाराज का मंगल आगमन हुआ पूज्य संघ मोरक से विहार कर रामगंजमंडी नगर आए इस अवसर समाजजन शामिल रहे श्री दिलीप विनायका केवलचंद लुहाडिया विमल विनायका अरुण विनायका संतोष सबदरा संजय जैन राकेश बाकलीवाल अभिषेक लुहाड़िया आदि ने मंगल आगवानी की पूज्य संघ को शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर लाया गया जहां उनका समाजजन द्ववारा पादप्रक्षालन व मंगल आरती कर आगवानी की पूज्य संघ जिनालय के दर्शन किये पूज्य आचार्य श्री सुव्रतसागर जी एक आहार एक उपवास की साधना करते है
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट
