केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अण्डा,माँस,मछली एवं चिकन वितरण को बढ़ावा दिये जाने पर शाकाहारी लोगो ने रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

 

शिवपुरी -केन्द्र सरकार द्वारा राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन वितरण तथा राज्य सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रॊं पर अण्डा वितरण का निन्दनीय निर्णय लिये जाने पर आज अ.भा.शाकाहार परिषद एवं सकल जैन समाज शिवपुरी के तत्वाधान में विशाल स्तर पर शाकाहार रैली का आयोजन किया गया ।
     जिसमें शिवपुरी के समस्त जैन मंदिरॊं के पदाधिकारी,समस्त महिला मण्डल,नवयुवक मण्डल, बालिका मण्डल,सभी पाठशाला परिवार के बच्चे सेवा भावी मण्डलॊं सहित भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
        प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर शिवपुरी को दिया गया जिसे शिवपुरी तहसीलदार ने ग्रहण किया।
      सभी की ओर से ज्ञापन का वाचन करते हुये महेन्द्र जैन भैयन ने कहा कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा विजन डाक्यूमेन्ट 2035 के तहत 1अप्रेल 2020 से आगामी 15 वर्ष तक भारतीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए ये निन्दनीय निर्णय लिया गया है जिसमें राशन की दुकानों पर अण्डा माँस मछली एवं चिकन का वितरण सस्ते दाम पर किया जायेगा।
     इस एक गलत निर्णय से गली गली में माँसाहार की दुकानॆं खुल जायेंगी जिसके कारण अनेक बीमारियाँ फैलेंगी। तथा माँस बिक्रय के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कार्यरत शाकाहारी लोगों को रोजगार छोड़ना पड़ेगा जिससे देश में बेरोजगारी बड़ेगी।
    इसी प्रकार म.प्र.सरकार द्वारा भी 1 अप्रेल से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अण्डा वितरण का बहुत ही घटिया निर्णय लिया गया है जिसमें छोटे छोटे बच्चों को बचपन से ही माँसाहारी बनाकर उनका भी धर्म भ्रष्ट किया जायेगा।
      अगर केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा अपने ये गलत निर्णय वापिस नहीं लिये जाते हैं तो समस्त शाकाहारी समाज सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा..।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.