शंका समाधान के प्रश्न अब वीडियो के रूप में भेजें, टीवी पर होगा प्रसारण


सागर _भाग्योदय तीर्थ में विराजमान मुनिश्री प्रमाण सागर जी  महाराज के द्वारा प्रतिदिन शाम 6:20 से 7:20 तक शंका समाधान का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। लॉकडाउन के कारण श्रद्धालुओं का आना बंद है। इस कारण से जिन लोगों को अपनी शंकाओं का समाधान करना है वह व्हाट्सएप पर कम शब्दों में बोलकर अपना वीडियो प्रश्न के रूप में बनाकर भेज सकते हैं। चुनिंदा वीडियो टीवी पर प्रसारित होंगे। अभी तक सिर्फ मैसेज के रूप में लिए जा रहे थे।अब वीडियो के रूप में प्रामाणिक ऐप पर अपना प्रश्न भेज सकते हैं। महाराजश्री प्रश्नों के जवाब दे रहे हैं मुनिसेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया शंका समाधान का यह कार्यक्रम पूरे विश्व में चर्चित है और रोज इस कार्यक्रम में देश विदेश से सैकड़ों प्रश्न महाराजजी के पास भेजे जाते हैं। चुनिंदा प्रश्नों के जवाब महाराजश्री के द्वारा इस शंका समाधान कार्यक्रम में दिए जाते हैं । प्रश्न समसामयिक विषयों पर धार्मिक विषयों पर और अन्य जो आपकी शंकाएं हैं उन पर पूछे जा सकते हैं। दोपहर 2 बजे तक आपके प्रश्न प्रामाणिक एप पर मिल जाना चाहिए। जब लॉक डाउन खुलेगा तो पुनः सीधे प्रश्न महाराजजी से लोग पूछना शुरु करेंगे।

संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.