योगेन्द्र जैन पोहरी-पोहरी में इस बार नगर परिषद का चुनाव और चुनाव से पूर्व फेसबुक से लेकर अन्य सोशल मीडिया पर नगर परिषद के पार्षद के दावेदारों ने अपने शुभचिंतकों द्वारा शोशल मीडिया पर पार्षद का चुनाव लड़ने के दावे करते नजर आए। हर वार्ड से लगातार शोशल साइट पर दावेदारों ने अपनी दावेदारी तो दिख ली लेकिन इस समय महामारी के बीच कोई भी दावेदार जनता के बीच सहायता कर लिया नजर नही आ रहा है।
जिस प्रकार से पोहरी में चुनाव से पूर्व पार्षदों की हलचल से अन्य लोग भी क्षेत्र में सक्रिय हो गए मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं सरकार की चिंता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही इसी बीच पोहरी में भी पूर्ण लोक डाउन का पालन जनता कर रही है। लेकिन रोज कमाने वाले मजदूरों के बीच अब खाने का संकट बढ़ रहा है लेकिन इस सब परेशानी की बीच जनता ने पूछा ही लिया कि पार्षद के दावेदार दिखाई नही दे रहे है जो इस संकट की घड़ी में हमारे पास आ जाते लेकिन वोट के समय अवश्य आएंगे।
कोरोना महामारी के बीच हमारे बीच कोई नही आ रहा है। जबकि चुनाव आने पर रोज घर घर आएंगे
लेकिन जनता अब बोल रही है कि आखिर कहा चले गए शोशल मीडिया के पार्षद के दावेदार जब इस समय हमारे काम नही आए तो कब आएंगे
हमारे राम का तो यही कहना है दुःख की घड़ी में साथ देने वाला भगवान है पार्षद तो चुनाव के समय वोट मांगने आएंगे