जीनल गुप्ता द्वारा कोरोना फाईटर को ड्राइंग बनाकर एक कविता भेट की

रामगंजमंडी-एक और जहा संकट का दोर है वही कोरोना फाईटर जन जन की जान बचाने मे लगे है ऐसे मे उनका होसला बढ़ाने उनका सम्मान करने हेतु छोटी सी बालिका जीनल गुप्ता रजनीश गुप्ता व रानु गुप्ता की पुत्री  ने कोरोना फाईटर को ड्राइंग बनाकर एक कविता के माध्यम से पन्नालाल चोराहा पर भेट की जो बहुत ही सुंदर है जो दिल को छु जाती है आठ साल की  उम्र मे ऐसा संदेश जो बहुत अलोकिक है इसमे लिखा है 
  इन दिनो मैने देखा है अक्सर बालकनी मे से 
वो आपका कड़ी धूप मे भी ड्यूटी करना
वो आपका सुबह से शाम तक चोराहे पर खड़े रहना 
वो आपका बार बार माथे से पसीना पोछना 
मेने देखा है अक्सर 
वो आपका लोगो को न चाहते हुये भी फटकारना 
वो आप लोगो से विनती करना
वो आपका बार बार हमारा ध्यान रखना 
मेने देखा है अक्सर 
वो आपका बार बार हमे मास्क लगाने के लिये कहना
वो आपका ऑटो मे घूमकर कोरोना से बचने के उपाय बताना 
वो आपका परिवार से दूर रहकर विडियो कॉल पर बाते करना 
 इन दिनो देखा मैने अक्सर 
आप ये सब सिर्फ हमारी सुरक्षा के लिये कर रहे है 
मेरे लिये तो आप ही हमारे सुपर हीरो हो 
       आप ही हमारे शक्तिमान हो 
               आपको मेरा दिल से नमन
                   प्राप्त जानकारी के साथ अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी की यह रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.