पत्रकारों की चिंता की डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने ...


भोपाल ------ बड़ी महामारी कोरोना को लेकर मध्यप्रदेश में गठित टास्क फोर्स की दूसरी बैठक आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के पूर्व जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से जंग के लिए विभिन्न उपायों और सुझावों पर  चर्चा की।साथ ही उन्होंने कोविड 19 में  जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे पत्रकारों के लिए 50 लाख का बीमा कवर करने संबंधी सुझाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दिया ।

श्री मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से चिकित्सक और पुलिसकर्मी दिन रात अपने इस युद्ध  में जुटे हुए हैं और कोरोना से लड़ रहे हैं उसी तरह से पत्रकार भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, ऐसे में मैदानी और श्रमजीवी पत्रकारों की चिंता सरकार को करना चाहिए। जैसे  चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों को ₹50 लाख के बीमा कवर में शामिल किया गया हैं, उसमे प्रेस प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाना चाहिए।
 
श्री मिश्रा ने इस मांग को सुझाव के रूप में मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.