कोरोना संक्रमण के चलते शिवराज सरकार का बड़ा फैसला

भोपाल- मध्यप्रदेश में आज शिवराज सरकार में पांच मंत्री ने मंत्री पद की शपथ ली। लगातार हो रहे विरोध के बाद शिवराज मंत्री मण्डल का गठन हुआ।
मंत्रिमंडल के गठन के बाद सीएम शिवराज सिंह ने अपने कैबिनेट मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम ​शिवराज सिंह ने अपने पांचों मंत्रियों ने कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में शिवराज मंत्रिमंडल ने प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए तय किया है कि आगामी एक साल तक नगरीय निकाय चुनाव नहीं कराया जाएगा। वहीं, निकायों में काबिज महापौर आगामी एक साल तक अपने पद पर बने रहेंगे
वहीं, बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि आगामी निकाय चुनाव तक प्रशासकीय समितियों नियुक्ति की जाएगी। हर निकाय में प्रशासकीय समिति बनाया जाएगा। साथ ही प्रशासकों की नियुक्ति नगरीय निकायों में की जाएगी। नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष ही प्रमुख होंगे। निकायों की यह व्यवस्था करीब 1 साल तक लागू रहेगी
कैबिनेट के अहम फैसले
नगरीय निकायों में की जाएगी प्रशासकों की नियुक्ति
आगामी निकाय चुनाव तक की जाएगी प्रशासकीय समितियों की नियुक्ति
नगर निगम के महापौर अगले 1 साल तक पद पर बने रहेंगे
हर निकाय में बनेगी प्रशासकीय समिति
नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष प्रमुख होंगे
निकायों की यह व्यवस्था करीब 1 साल तक लागू रहेगी
कोरोना संक्रमण के चलते निकायों के चुनाव फिलहाल नहीं होंगे
कोरोना के बीच 11 जून से शुरू होंगे कॉलेजों में एडमिशन
11 जून से यूजी और 20 जून से पीजी के एडमिशन शुरू होंगे
ऑनलाइन होगी एडमिशन प्रक्रिया, आवेदनों का सत्यापन बाद में होगा
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.