योगेन्द्र जैन पोहरी-देश मे 40 दिन का लॉक डाउन लगने के कारण सभी लोग अपने घरों में बन्द है सरकार द्वारा गुटका,तंबाकू,पर प्रतिबंध भी लगा दी था इसके बाद भी जिला कलेक्टर शिवपुरी द्वारा प्रतिबन्ध के आदेश के बाद भी जिले सहित पोहरी,बैराड़ में प्रशासन के इस आदेश को खुलेआम गुटखा माफियाओं ने हवा में उड़ाकर खुलेआम इस पदार्थ की बिक्री करते नजर आ रहे है पोहरी में गुटखा काफी अधिक दामों में बेचा जा रहा है क्षेत्र में 10 वाला पाउच 25 दे 30 में एव 20 वाला पाउच 50 से 60 रुपए में बिक रहे है क्षेत्र में जिस प्रकार से गुटखा प्रतिबन्ध के बाद भी बिक रहा है उसे ऐसा लगता है कि गुटखा माफियाओं के आगे प्रशासन नस्तमस्तक हो चुका है
