कोटा -आदिनाथ दिगम्बर जैन त्रिकाल चौबीसी पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसियांजी दादाबाड़ी में रहने वाली छह छात्राओ ने घर जाने से पहले कुल 11 हजार से अधिक राशि जरूरतमंदो के भाेजन के लिए दान कर गईं। सभी छात्राओ का कहना था कि यह राशि जरूरतमंद के काम अा जाए ताे उन्हें अच्छा लगेगा। हुकम जैन काका ने बताया कि सुधासागर बालिका छात्रावास में कोचिंग छात्राएं रहती हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बालिकाएं घर जा रही हैं। जाने से पहले छात्राओं ने कमेटी द्वारा जरूरतमंदों को भोजन वितरण करते देख प्रेरित होकर अपनी ओर से सहयोग राशि छात्रावास अध्यक्ष अर्चना जैन को सौंपी। इनमें बरेली रायसेन की अनुश्री जैन, एमपी के गुना की अंशिका जैन, कोतमा की अंजलि जैन, नरसिंहपुर निवासी सृष्टि जैन शामिल रहीं। अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया कि मंगलवार को कमेटी द्वारा भोजन के 500 पैकेट बांटे गए। उन्होंने बताया कि भोजन वितरण आंवली रोजड़ी की भील बस्ती, गुर्जर बस्ती, आंवली की मजदूर बस्ती में किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान करीब एक माह से लगातार चल रहा है, आगे भी लॉकडाउन तक जारी रखने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी
