योगेन्द्र जैन पोहरी- पोहरी में कोरोना महामारी की बीच लोगो ने जरूरतमंद लोगो के लिए रक्तदान किया
पोहरी कृष्ण गंज पंचायत में रक्तदान शिविर का आयोजन चल रहा है जिसमे कृष्ण पंचायत से जिले से आई टीम द्वारा रक्तदाताओं का रक्त लिया गया इसी दौरन 2 बजे तक कृष्णगंज पंचायत में रक्तदान का आयोजन चलेगा जिसमे पोहरी से पत्रकार संतोष शर्मा द्वारा परमिशन द्वारा यहां आयोजन किया जा रहा है लोगो से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की है
इसी दौरन पोहरी पत्रकार संतोष शर्मा,संजीव शर्मा (बंटी भैया),भैया काजी,गगन पावर,,धर्मेंद्र शर्मा ने भी रक्त दान किया अभी रक्तदान शिविर चल रहा है जिसमें पोहरी एसडीओपी राकेश व्यास ने भी किया रक्त दान

