पोहरी-कोरोना संकट से जूझ रहे देश में चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मीयों तथा सुरक्षा बलों द्वारा लगातार जान जोखिम में डालकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन किया जारहा है। विपरीत परिस्थितियों में उनके द्वारा किए जारहे इन कार्यो हेतु समूचे देश में सराहना की जारही है तथा इस हेतु चिकित्सकांे, पुलिस और सफाईकर्मीयों का सम्मान किया जारहा है।
इस क्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने मण्डल अध्यक्ष,भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोहरी में स्थानीय चिकित्सकों तथा अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारियों को फूलमाला, शाॅल पहनाकर व श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा सम्मान पत्र दिया। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोहरी के डाॅ. शशांक चैहान, डाॅ मनीष रत्नाकर, डाॅ मनोज पिप्पल, डाॅ निकिता शैलानी, डाॅ थानेदार सिंह, डाॅ रवि पटेल, रवि शर्मा, रवि श्रीवास्तव, शुभम सोलंकी, लक्ष्मी जाटव एवं नरेश वाल्मीकी को सम्मानित किया गया। विधायक भारती ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की लडाई में चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय है।
इस अवसर पर भाजपा पोहरी के मण्डल अध्यक्ष आशुतोष जैमनी, महामंत्री दिनेश जाटव, लखपत धाकड, शुभम शर्मा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

