नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमित 1 लाख 12 हजार 359 हो गई है। वहीं 45 हजार 300 कोरोना संक्रमित पूर्ण रुप से स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 3 हजार 435 लोगों की मौत हो चुकी है। बात की जाए तो 24 घन्टे में 5609 मामले देश मे समाने आये है जबकि मध्यप्रदेश में यहां आंकड़ा 5735 पुहंच चुका है जबकि 2733 मरीज स्वस्थ हुए है मौत का आंकड़ा 267 है जबकि 24 घन्टे में 270 मरीज सामने आए है
