दिल्ली-दुनिया के साथ देश मे भी लगातार अब कोरोना के मरीजों का आकंडा बढ़ता ही जा रहा है बात करे तो देश में पिछले 24 घंटों में 6654 केस सामने आए हैं और 137 मौतें हुई हैं।देश में अब कुल #COVID19 मामलों की संख्या 1,25,101 हो गई है,जिसमें 69597 सक्रिय मामले और 3720 मौतें शामिल हैं:
