देश में कोरोना संक्रमित 52 हजार 987, अन्य राज्यो के आकंड़े



दिल्ली-देश में कोरोना संक्रमितों का तादाद 52 हजार 987 पहुंच गई है। 15 हजार 331 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं ।देशभर में कोरोना से 1 हजार 758 की मौत हुई है।

कोरोना संक्रमण की राज्यवार स्थिति- 
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 16 हजार 758, 651 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 5 हजार 332, 65 की मौत
गुजरात में 6625 संक्रमित,1500 ठीक, 396 की मौत
राजस्थान में कोरोना संक्रमित 3317, 93 की मौत
तमिलनाडु में कोरोना संक्रमित 4829, 35 की मौत
यूपी में 2998 संक्रमित,1130 हुए ठीक, 60 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 1777 मामलें, 36 की मौत 
पंजाब में 1526 मरीज संक्रमित, अबतक 27 की मौत 
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 693,अबतक 29 की मौत
विश्व में 38 लाख 18 हजार 779 लोग कोरोना संक्रमित 
विश्व में अब तक 2 लाख 64 हजार 810 की मौत 
अमेरिका में 12 लाख 62 हजार 875 कोरोना संक्रमित 
इटली में कोरोना संक्रमित 2 लाख 14 हजार 457
स्पेन में 2 लाख 53 हजार 682 कोरोना संक्रमित 
फ्रांस में संक्रमित मामले हुए 1 लाख 74 हजार 191

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.