पोहरी। पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के हवाले से एक प्रमुख समाचार पत्र द्वारा स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर्स, नर्स सहित अन्य स्टाफ को लेकर एक सैल्यूट द रियल हीरो शीर्षक से विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। उक्त विज्ञापन में प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के फोटो को स्थान नहीं दिया गया है, जबकि वह प्रदेश के मुख्य नेतृत्वकर्ता हैं। उक्त विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद जब उनके समर्थकों के फोन कॉल पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के पास आए तब उन्हें इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने इसे दुखद बताते हुए खेद व्यक्त किया गया। श्री राठखेड़ा ने कहा है कि मैं और मेरा परिवार डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य स्टाफ, पुलिस फोर्स, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, सफाईकर्मचारी जो इस विकट परिस्थितियों में हमें कोरोना के संक्रमण से बचाए हुए हैं, सभी मेरे लिए सम्मानीय हैं और मेरी नजरों में यह रीयल हीरो भी हैं, लेकिन हमारे प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जो पूरे प्रदेश को इस भयंकर समस्या से निजात दिलाने में दिन-रात जुटे हुए हैं उनकी उपेक्षा हो, ऐसा मैं सहन नहीं कर सकता। समाचार पत्र के पत्रकार बंधुओं द्वारा विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले मुझसे पूछ लिया होता तो मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं गाइडलाइन के हिसाब से विज्ञापन जारी करवाता, लेकिन मुझसे बिना पूछे विज्ञापन प्रकाशित करना यह सरासर गलत है। श्री राठखेड़ा ने आरोप लगाया कि यह कहीं न कहीं राजनैतिक षड्यंत्र जान पड़ता है क्योंकि विरोधियों द्वारा इस तरह से विज्ञापन प्रकाशित कराकर मेरी साफ-सुथरी राजनीतिक छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार पत्र में इस तरह से बिना पूछे विज्ञापन प्रकाशित करना न्यायोचित नहीं है, समाचार पत्र पर लोग विश्वास करते हैं, लेकिन इस तरह के कार्यों से समाचार पत्र की विश्वसनीयता कम होती है। मेरा पत्रकार बंधुओं से आग्रह है कि वह अपने समाचार पत्र के माध्यम से विज्ञापन में की गई गलती के लिए खेद प्रकट करते हुए स्पष्टीकरण प्रकाशित करें।
