इन क्षेत्रों में 6 मई को बन्द रहेगा विद्युत सप्लाई
0
Tuesday, May 05, 2020
शिवपुरी- 33 के.व्ही. आईटीआई उपकेन्द्र के 11 के.व्ही. मनियर एवं हाउसिंग बोर्ड फीडर पर 06 मई 2020 को मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
आज 06 मई को प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे तक मनियर बीज गोदाम, दुबे नर्सरी, लालमाटी, मुदगल कालोनी, फतेहपुर आदि संबंधित क्षेत्र तथा प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कालोनी, संतुष्टि एवं ठकुरपुरा आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags