राजनीतिक - कोरॉना महामारी हटने के बाद मध्यप्रदेश में रिक्त पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है । मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन होने के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव होना है ऐसे में सभी दलों में नेता अपने अपने स्तर से दावेदारी जता रहे हैं, स्व. विधायक के पुत्र और भतीजे के ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के साथ ही कांग्रेस के भी राजनीतिक समीकरण बदल गए।
तमाम दावेदारों के बीच प्रबल दावेदार के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश यादव का नाम उभर कर सामने आया है,राकेश दिग्विजय सिंह के करीबी होने के साथ ही उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से करीबी भी जगजाहिर है ऐसे में उनकी दावेदारी और भी मजबूत दिखाई दे रही है । सिंधिया समर्थकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद राकेश यादव को पार्टी के साथ की गई वफादारी का इनाम पार्टी जौरा से टिकिट के रूप में दे सकती है ।