न छुओ और न छूने दो, हारेगा कोरोनाः गणाचार्य



भिंड-कोरोना वायरस को छूआ-छूत की बीमारी माना गया है, अगर इस महामारी को हराना है तो किसी को न छुओ और न छूने दो तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। ऐसा हम लोग नहीं करेंगे तो निश्चित ही संक्रमण को बढ़ावा देंगे। यह उक्त वचन जैन चैत्यालय मंदिर में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज ने कहे।
उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के लिए अच्छा है कि अभी-तक कोई कोरोना पीडित मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन उसके बाद भी हम सभी को इस महामारी को लेकर सावधान रहने की जरूरत है, साथ ही शासन द्वारा इस बीमारी से लड़ने के लिए जो नियम बनाए गए हैं। उनका ईमानदारी से पालन करना भी जरूरी है।
धार्मिक कार्यक्रमों के साथ गरीबों को बांटा जाएगा भोजन और राशन

मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मई को गणाचार्य विराग सागर महाराज का 58वां जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन होगा। लॉकडाउन के चलते महाराज के जन्म जयंती पर चैत्यालय मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। भक्त घरों में रहते हुए महाराज की जन्म जयंती मनाएंगे। महाआरती होगी। साथ ही गरीबों में भोजन और राशन का वितरण करेंगे।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया
गणाचार्य विराग सागर जी महाराज अपने संत जीवन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, शाकाहारी बनो और स्वच्छता अभियान का संदेश लोगों को लगातार देते आ रहे हैं। शुक्रवार को भी महाराज ने कहा कि बेटी दो परिवारों के बीच सेतु का काम करती है, जबकि पुत्र ऐसा नहीं कर सकता है। इसके साथ ही समाज काे चलाने में बेटी की अहम भूमिका होती है। गिरते हुए लिंगानुपात को अगर बढ़ाना है तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाना होगा। जिससे बेटियों को लेकर लोगाें की सोच बदल सके। इसके साथ अपने आसपास स्वच्छता रखने के साथ शाकाहारी भोजन करें। देखने में आया है कि जो लोग शाकाहारी भोजन करते हैं वे जीवन में बीमार कम होते हैं।
                     संकलन अभिषेक जैन लुहाड़ीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.