राजनीतिक - राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं होता है,कौन कब अपनी निष्ठा से बगावत कर पाला बदल ले कहा नहीं जा सकता है । खबर है कि पोहरी विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए एक फूल छाप नेता से हाथी की सवारी करने वाले नेताजी अब हाथ थामने को तैयार और ऐसा मुमकिन नहीं हुआ तो वे निर्दलीय मैदान में उतर सकते हैं यानी कि वे एन कैन प्रकारेन भोपाल की यात्रा करना चाहते हैं ।
भाजपा से सिंधियाई नेता को ही टिकिट मिलना है लेकिन इस समय कार्यकर्ताओं की कमी से गुजर रही कांग्रेस से टिकिट की चाहत भाजपा ,बसपा और निर्दलीय सहित बचे हुए कांग्रेसियों को भी है लेकिन खबर है कि इस बार कांग्रेस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है और खबर है कि सर्वे के आधार पर ही टिकिट वितरण होगा ।
