आचार्य इन्द्रनंदी जी महाराज संघसहित सांखना अतिशय क्षेत्र में करेंगे चातुर्मास,4 जुलाई को कलश स्थापना

सांखना -आचार्य श्री इन्द्रनंदी जी  महाराज ससंघ  का चातुर्मास श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में होगा।  अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि वर्तमान समय में आचार्य  संघ देई में विराजमान है। सांखना में चातुर्मास करने को लेकर प्रबंध समिति  के प्रकाश सोनी, प्यार चंद, प्रेमचंद, महावीर प्रसाद, शिखर चंद आदि ने देई  में आचार्य संघ को श्रीफल भेंट कर निवेदन किया। इस पर  आचार्य श्री  ने सहमति प्रदान  की। आचार्य संघ विहार करते हुए 26 जून को सांखना में मंगल प्रवेश करेंगे। 4  जुलाई को चातुर्मास कलश स्थापना की जाएगी। समाज के राजेश अरिहंत ने बताया  कि इस वर्ष अधिक मास होने के कारण चातुर्मास पांच महीने का होगा। उल्लेखनीय  है कि आचार्य इंद्र नंदी महाराज ससंघ के सान्निध्य में अतिशय क्षेत्र पर  पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं मान स्तंभ में श्री जी विराजमान का  कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है।
       संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.