पोहरी : कभी राजनीति तो कभी सामाजिक और धार्मिक आयोजनों से सुर्खियों में रहने वाली भाजपा नेत्री डॉ साहिबा आजकल सोशल मीडिया पर अधिक सक्रिय नज़र आ रही है । वैसे तो डॉ साहिबा हमेशा ही फेसबुक, और ट्विटर पर अपनी आमद दर्ज कराती ही है लेकिन जब से कांग्रेसी विधायक ने त्याग पत्र दिया ,उपचुनाव की खबर सुनते ही एकाएक फिर से सक्रिय हो गई हैं, उनके पोस्टर अपना हक मांग रहे हैं,शायद कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक का उपचुनाव में टिकिट पक्का होने के बाद उन्हें अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता सता रही हैं इसलिए वे अभी टिकिट की चाहत रखे हुए ।
आपको बता दें कि डॉ साहिबा डेढ़ दशक से पोहरी के गांव और गलियों की खाक छानने में लगी हुई है और उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उन पर भरोसा करेगी,लेकिन कब करेगी ये अभी भविष्य के गर्भ में है ।

