ग्वालियर - गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर एवं जयारोग्य चिकित्सालय समूह के अधीक्षक पद पर आज अस्थि रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ आर.के. एस. धाकड़ की नियुक्ति की गई है ।
ग्वालियर जयारोग्य चिकित्सालय समूह के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. अशोक मिश्रा के इस्तीफे के बाद अब डॉ. आरकेएस धाकड प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष हडडी रोग विशेषज्ञ गजराराजा चिकित्सालय ग्वालियर को जयारोग्य चिकित्सालय समूह का अधीक्षक बनाया गया है। यह आदेश आज संभागायुक्त एमबी ओझा ने जारी किये।
ज्ञातव्य है कि डॉ. धाकड प्रसिद्ध हडडी रोग विशेषज्ञ हैं। वह अपने सरल व्यवहार के कारण काफी लोकप्रिय भी हैं। डॉ. धाकड ने आज संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयारोग्य समूह का पदभार भी संम्हाल लिया है। डॉ. धाकड वर्तमान में आर्थोपेडिक एसोसियेशन के अध्यक्ष भी हैं।

