पत्रकारों की बदौलत ही घर बैठे हम दुनियाभर की खबरें जान पाते हैं: संजीव शर्मा (बंटी भैया )


पोहरी- हमारे जीवन में देश के चौथे स्तंभ के लिए पहचाने जाने वाले पत्रकारों की अहम भूमिका है क्योंकि पत्रकारों की मेहनत और परिश्रम की वजह से ही हमें घर बैठे दुनियाभर की खबरें देखने और पढऩे को मिलती हैं। आज कोविड-19 कोरोना आपदा के समय में भी अपनी जिंदगी को खतरे में डाल कर पल-पल की न्यूज अपडेट लोगों तक पहुंचाने के लिये पत्रकार बधाई एवं सम्मान के पात्र हैं। इसलिए हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों को सम्मानित करने पर मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। देश व दुनिया को समाचारों के माध्यम से खबरों का आधार प्रदान करने में हिंदी का सबसे बड़ा योगदान है क्योंकि भारत की मात्र भाषा हिंदी होने के साथ सबसे ज्यादा पढ़ी और लिख जाती है, यह बात हिंदी पत्रिकारिता दिवस के अवसर पर पोहरी में विधानसभा कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शर्मा (बंटी भैया) द्वारा पोहरी के बरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित करते समय कही। विधानसभा प्रवक्ता संजीव शर्मा ने बरिष्ठ पत्रकार एवं पत्रकारों का फूल माला पहनाकर, श्रीफल एवं डायरी भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले पत्रकारों में शंकरलाल गुप्ता,निर्मल पचौरी,प्रदीप भैया जी,इ सत्यक खान, संतोष शर्मा, भैयाकाजी, योगेन्द्र जैन, रोहित शर्मा, अभिषेक शर्मा, रामेश्वर कंसाना, देवीसिंह जादौन शामिल रहे। इस मौके पर किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी भी मोके पर उपस्थति थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.