पूर्व विधायक राठखेड़ा के प्रयासों से क्षेत्र के 18 गाँवों के लिए रोड़ मंजूर


पोहरी। पोहरी विधानसभा के कई गाँवों में लोगों को सड़क न होने की वजह से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। सुरेश राठखेड़ा के समक्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में लोगों से जनसंपर्क के दौरान यह समस्या निकलकर सामने आई। इसके बाद वह विधायक भी बने, लेकिन कांग्रेस सरकार में सिंधिया समर्थक होने की वजह से उनकी मांगों को ज्यादा तबज्जो नहीं दी गई और सिंधिया समर्थक होने के कारण उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी। पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के अनुसार इसी कारण उन्होंने कांग्रेस पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दिया। पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में श्री राठखेड़ा द्वारा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष पोहरी विधानसभा क्षेत्रवासियों की समस्या को प्रमुखता से रखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए इस हेतु लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया। परिणामस्वरूप पोहरी विधानसभा के 18 गाँवों के लिए रोड़ मंजूर हो गई हैं और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का भी आश्वासन मिला है। जल्द ही पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से ग्रामीणों को इस सौगात का फायदा मिलेगा। 
इन गाँवों के लिए मिली हैं सौगातें -पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा के प्रयासों से जिन 18 ग्राम पंचायतों के लिए रोड निर्माण की सौगातें मिली हैं उनमें ग्राम पंचायत भैंसरावन को 5 किमी रोड निर्माण की सौगात मिली है जो भैंसरावन से शंकरपुर ताजपुर तक बनाई जाएगी। इसी प्रकार ग्रापं चांदपुर के लिए 3 किमी रोड जो गढला से चक्क तक, ग्रापं नरैयाखेड़ी के लिए 2 किमी जो नरैयाखेड़ी से सूंड तक बनेगी, ग्रापं रातीकिरार के लिए 5 किमी से बसई तक बनेगी, ग्रापं मारोराखालसा के लिए 3 किमी से रसैरा तक बनेगी, ग्रापं खरईलाजिम के लिए 3 किमी से बालापुर से हुसैनपुर तक मारवाली रास्ता, ग्रापं नानौरा के लिए 2 किमी जो रंधीर से अमरपुरा तक, ग्रापं चांदपुर के लिए 4 किमी जो चांदपुर से चक्क गढ़ा तक, ग्रापं रसेरा के लिए 3 किमी जो पीएमजीएसवाय रोड से लक्ष्मीपुरा रोड तक, ग्रापं वंशी के लिए 3 किमी जो रांठखेड़ा से पवा तक, ग्रापं सालोदा के लिए 3 किमी जो गुढ़ा तक बनेगी, ग्रापं भैंसरावन के लिए 3 किमी जो ताजपुर तक, ग्रापं अमर्रा के लिए 2 किमी जो अगर्रा पीडब्ल्यूडी रोड से केरकुई तक, ग्रापं सेवाखेड़ी के लिए 1 किमी जो अतबई तक बनेगी, ग्रापं देवरीकला के लिए 4 किमी जो ऐनपुरा से धींगपुर तक, ग्रापं वेरजा के लिए 4 किमी जो नरैयाखेड़ी मास्बाला तक बनेगी, ग्रापं वेंधारी के लिए 3 किमी जो टोंका तक बनेगी, ग्रापं रसेरा के लिए 2 किमी जो लक्ष्मीपुरा से मारोराखालसा शामिल है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.