क्या भाजपा के पूर्व विधायक कराएंगे प्रतिद्वंद्वी का राजतिलक..??

राजनीतिक हलचल पोहरी : मध्यप्रदेश में शीघ्र ही विधानसभा उपचुनाव होना है ऐसे में सभी दलों ने एक बार फिर क्षेत्र में जनसंपर्क के साथ ही अपने अपने योद्धाओं की तलाश शुरू कर दी है । इन सब बातों के बीच एक दिलचस्प तथ्य सामने आ रहा है वो ये है कि पोहरी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का टिकिट किसे मिलेगा,हालांकि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के आधार पर कांग्रेस से आयातित निवर्तमान विधायक को टिकिट मिलने की संभावना प्रबल ही नहीं बल्कि निश्चित भी है,ऐसे में भाजपा के पूर्व विधायक सहित उन तमाम नेताओं का क्या को सालों से राजनीतिक लालसा में ही सही लेकिन जनसेवा में जनता और पार्टी के लिए पसीना बहाते देखे गए हैं ।सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस सवाल के जवाब में है कि क्या २०१८ के विधानसभा चुनावों में निवर्तमान विधायक से चुनाव हार चुके भाजपा के पूर्व विधायक अपने लिए तैयार की गई जमीन पर कांग्रेस से आयातित निवर्तमान विधायक को राजतिलक करेंगे..? अगर भाजपा के तमाम नेता उनका समर्थन करते हैं तो फिर उनका नंबर कब आएगा और अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने को तैयार हैं । और यदि निवर्तमान विधायक का साथ नहीं दिया तो क्या वे अपनी ही पार्टी का नुकसान करेंगे,सवाल का जवाब तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन सवाल का जवाब मिलना बहुत जरूरी है,ऐसा नहीं कि भाजपा में दावेदारों कि कमी है, यहां वर्षों से संघरसरत एक लम्बी फेरिहस्त है और इनकी ओर से बगावत के कयास पर विराम नहीं लगा सकते,क्योंकि वे सभी अपनी राजनीतिक राह को आसान बनाने की कोशिश कर सकते हैं ।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.