बिजोलिया-विश्व व्यापी कोरोना महामारी पुरी दुनिया में अपना विकराल रूप दिखा रही है। हमारे देश में दिनो दिन रोगी बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सावधान करने की आवश्यकता है। हर समय तो सरकार का साया आपके पीछे रह नहीं सकता इसलिए कार्यकर्ता आगे के लिए तैयार रहें। उक्त आशय के उद्गार तपोदय तीर्थ से सीधे प्रसारण में मुनि श्री सुधासागरजी महाराज ने व्यक्त किए।
मुनिश्री ने कहा कि आज सबसे पहले अपने आपको सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। इस घड़ी में बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो अभी तक आपके पास नहीं आए। वे इज्जत वाले हैं और किसी से कुछ चाहते भी नहीं है फिर भी मजबूरी में सहयोग की आवश्यकता पड़ें तो आपको उनका सहयोगी बनना है। कल तक बहुत से लोग सहयोग करने देश भर में आगे आ रहे थे वे भी धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं। इसलिए वितरण करने वालों से कहना है वे अभी तैयार रहें। हो सकता है इससे भी खराब स्थिति देखना पड़ें।
संकलन अभिषेक जैन लूहाडीया रामगंजमंडी