पोहरी- अभी अभी खबर पोहरी थाना अंतर्गत ग्राम भानगढ से मिल रही है जहाँ पर दो पक्षो में मामलू विवाद के चलते खूनी संघर्ष के चलते एक कि मौत एव आधा दर्जन से अधिक गभीर घायल है जिनका इलाज पोहरी अस्पताल में चल रहा है ग्राम भानगढ़ में धाकड़ व हरिजन में बच्चों के पीछे चल विवाद ने खूनी रूप ले लिया जिसका खमियाजा हरिजन में से एक को जान देकर चूकना पड़ा है
