पशु रक्षा मे आगे आए पाटीदार बधु, मोर की बचाई जान

 रामगंजमण्डी -दिन में करीब 12 बजे  कई मोर गार्डन में आते है लेकीन एक मोर बिजली के तार से टकरा जाता है जो बिजली का झटका खाकर ज़मी पर गिर जाता है इतने में एक कुत्ता उसको पकड़ लेता है इतने में यह तीनों भाई रोहित पाटीदार मुकेश पाटीदार और दिनेश पाटीदार  उस कुत्ते को भगाते है पर कुत्ता मोर को घायल कर देता है ,
उस मोर को यह त्रिवेणी सुरक्षित स्थान पर ले जाकर उसकी देख भाल करते है और गार्डन में बाकी मोरो के साथ छोड़ देते है ।
अभी तक वो सुरक्षित है इनकी सेवा निष्टा सचमुच मिसाल है परस्परोग्रहों जीवानाम को सार्थक किया जो प्रेरणा दायक है इन भाइयो ने सेवा को ही अपना जीवन बनाया है इसकी जितनी सराहना की जावे कम है 
     अभिषेक जैन लुहाडिया रामगंजमण्डी की यह रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.